Jash Murder Case Update |जस हत्याकांड में खुलासा|Anjali Has Tried To kill Her Husband|Jash Hatyakand

2022-04-15 15

#Jash #Hatyakand #Karnal #Indri #Murder #Jass #AccusedAnjali
Jash Hatyakand में रोज नए -नए Disclosures हो रहे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि mental संतुलन ठीक ना होने के चलते Anjali दो बार अपने Husbend को भी मारने का प्रयास कर चुकी है। जबकि उसके पति को इस बात का पता ही नहीं चला। उसके पति Vikas ने कहा कि वह खुद अपने आप को मारने का कई बार प्रयास कर चुकी है, लेकिन उसने मुझे मारने का प्रयास किया, इस बात की जानकारी मुझे नहीं है।सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के मुताबिक कि लगभग 15 से 20 दिन पहले अंजली, अंजली का पति और अंजली की ननद अंजली को पानीपत से दवा दिलवाकर घर आ रहे थे। तभी अंजली के पति की बहन ने अंजली से टोकते हुए कहा कि अब खर्चा थोड़ा कम किया करो। कुछ बचाना शुरू करो तभी जाकर घर चलता है। इतना कहने पर ही अंजली ने गुस्से में अचानक चलती गाड़ी की स्टीयरिंग घुमा दी।

Videos similaires